सोशल मीडिया एक ऐसा शब्द है जिसे भले ही कुछ लोग न जानते हो लेकिन यूज़ सब करते हैं। सोशल मीडिया भले ही इकक्सवी सदीं का चलन हो लेकिन इसे यूज़ करने वालो की कोई आयू सीमा नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया के साथ एक और शब्द जुड़ा हुआ है ‘हैकिंग’। यह एक टेक्निकल प्रोसेस है जिससे कुछ सतर्कता के साथ बचा जा सकता है।
तमाम तरीके हैं हैकिंग से बचने के लेकिन
आए दिन हैकिंग से जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती है। बात चाहे बैंकिंग से जुड़ी हैकिंग की हो या सोशल मीडिया अकाउंट की। आपके लैपटॉप से लेकर ऑफिस और घर के सीसीटीवी कैमरा का हैक होना एक कड़वी सच्चाई है। इस लिए इससे जुड़ी हर बात को पढ़िए और जानिए क्योंकि अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए तो क्या करना चाहिए? यह आपको बता होना बहुत जरूरी है। हम आज बात कर रहें है इंस्टाग्राम को हैक हो जाने पर किए जाने वाले उपायों की।
कैसे पता चलेगा कि इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है?
अकाउंट हैक होने की पहचान करने के लिए ध्यान दिजिए की क्या फ्रेंड रिक्वेस्ट की जगह फॉलोवर्स घटे या बढ़े हैं? ऐसी पोस्ट या वीडियो जो आपने नहीं डाला हो या फिर किसी और की पोस्ट पर आपके अकाउंट से कमेंट्स। कोई सी भी नॉर्मल नहीं लगने वाली एक्टिविटी इस बात का संकेत है कि आपके आकांउट पर किसी और पार्टी में सेंध लगा दी है।
क्या करना चाहिए?
पहला तरीका
- सबसे पहले तो अकाउंट से जुड़े ईमेल पर नजर डालिए। यदि आपका ईमेल बदला गया है तो security@mail.instagram.com से आपको इसके बारे में मेल आया होगा। आप यहीं से इसको रोक सकते हैं।
- इंस्टाग्राम से लॉगइन लिंक मंगाना भी एक तरीका है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो लॉगइन स्क्रीन से Get help logging in और आईफोन है तो forgot password पर क्लिक कीजिए।
- यूजर नेम, फोन नंबर और ईमेल में से किसी एक को इंटर करके send login link पर क्लिक कीजिए।
- ईमेल या एसएमएस पर आई लिंक पर क्लिक कीजिए और स्क्रीन पर दिए निर्देशों को फॉलो कीजिए।
- यदि आपके पास यूजर नेम, ईमेल या फोन नंबर नहीं है तो need more help पर क्लिक कीजिए और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कीजिए।
दूसरा तरीका
- यदि लॉगइन लिंक से आपका काम नहीं बन रहा तो सिक्योरिटी कोड भी एक तरीका है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना होगा।
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो get help logging in पर जाइए।
- Need more help पर क्लिक कीजिए, फिर send security code ऑप्शन चुनिये।
- आईफोन यूजर्स लॉगइन स्क्रीन पर Need more help पर क्लिक करें, इसके बाद send security code वाला विकल्प चुनें।
तीसरा तरीका
- अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बिना फोटो वाली प्रोफाइल है तो आपके रिक्वेस्ट पर इंस्टाग्राम एक आटो ईमेल के जरिए आपसे जुड़ी जानकारी मांगता है। इसमें ईमेल आईडी, फोन नंबर और डिवाइस (Android, iPhone) के संबंध में जानकारी ली जाती है।
- अगर आपकी प्रोफाइल पर तस्वीर है। तो आपसे एक वीडियो सेल्फ़ी मांगी जाएगी। इसमें आपको अपने सिर को इधर-उधर ले जाकर एक वीडियो सेल्फी बनानी होगी। इंस्टाग्राम का कहना है कि इसके जरिए आपकी पहचान सुनिश्चित की जाती है।
- वीडियो सेल्फी के जरिए आपकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद आपको इंस्टाग्राम से एक मेल मिलेगा उस सिक्योर ईमेल आईडी पर जो आपने साझा की थी।
सबसे जरूरी बात जो आपको तुरंत करना होता है यदि अकाउंट हैक हो गया है लेकिन आप एक्सेस कर पा रहे हैं तो टू फेक्टर ऑथेंटिफिकेशन, पासवर्ड रीसेटऔर थर्ड पार्टी एक्सेस को हटाने जैसे तरीके भी अपनाए जा सकते हैं।