गायक Anuv Jain ने लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड Hridi Narang संग रचाई शादी, फैंस ने दी शुभकामनाएं

प्रसिद्ध गायक और गीतकार Anuv Jain ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड Hridi Narang के साथ शादी कर ली। इस खास मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जिनमें उनकी शादी की खूबसूरत झलक देखने को मिली।

अनुव जैन ने पोस्ट के कैप्शन में अपने ही गाने ‘जो तुम मेरे हो’ की रोमांटिक पंक्तियां लिखीं—
“और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है।”
उनकी यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है।

शादी के लुक्स: पारंपरिक से वेस्टर्न तक का सफर

अनुव जैन और Hridi Narang की शादी में उनके अलग-अलग लुक्स ने सबका ध्यान खींचा।

  • पारंपरिक अंदाज: शादी के दिन अनुव जैन ने क्रीम कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी, जिसमें वे बेहद आकर्षक लगे। वहीं, ऋदि नारंग लाल लहंगे में पारंपरिक दुल्हन के रूप में नजर आईं। उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी, मांगटीका और नथ के साथ अपने लुक को पूरा किया।
  • दूसरा लुक: एक और तस्वीर में अनुव ने ब्राउन कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें उनकी शाही झलक दिखी। ऋदि नारंग भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आईं और उनके बड़े झुमके व शानदार दुपट्टे ने लुक को और खास बना दिया।
  • वेस्टर्न ट्विस्ट: तीसरे लुक में यह जोड़ी मॉर्डन अंदाज में नजर आई। अनुव ने ब्लैक सूट पहना, जबकि ऋदि ने गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन में ग्लैमरस लुक अपनाया। डायमंड चोकर और ईयररिंग्स के साथ उनकी खूबसूरती और निखर उठी।

मेहंदी में खास ‘IDU’ टैटू

इन खूबसूरत तस्वीरों के बीच एक मजेदार झलक भी सामने आई। अनुज जैन की मेहंदी में उनके हाथ पर ‘IDU’ और एक गाय की आकृति बनी हुई दिखी, जिससे फैंस के बीच इसके मतलब को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

फैंस ने दी बधाइयां

सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री हर तस्वीर में झलक रही है।

फैंस को उम्मीद है कि शादी के बाद भी अनुव जैन अपने रोमांटिक और सोलफुल गानों से सबका दिल जीतते रहेंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.