Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रचा इतिहास, बनी 2025 की पहली ₹300 करोड़ क्लब फिल्म!

chhaava

मुंबई: विक्की कौशल स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए 2025 की पहली हिंदी फिल्म के रूप में ₹300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने 10 दिनों में ₹326.75 करोड़ की नेट कमाई की है, जिसे इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने रिपोर्ट किया है।

ओपनिंग धमाल

छावा ने 14 फरवरी को रिलीज के पहले दिन ₹31 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। इसके बाद वीकेंड में ₹37 करोड़ (शनिवार) और ₹48.5 करोड़ (रविवार) का कलेक्शन किया।

वीकडेज में भी बनी रही रफ्तार

फिल्म ने सोमवार से गुरुवार तक ₹102.75 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे वीकेंड में शुक्रवार को ₹23.5 करोड़, शनिवार को ₹44 करोड़ और रविवार को ₹40 करोड़ का बिजनेस किया।

फिल्म की कहानी

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म मराठा योद्धा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के रूप में नजर आ रही हैं। अक्षय खन्ना (औरंगज़ेब), आशुतोष राणा (सरसेनापति हंबीरराव मोहिते) और दिव्या दत्ता (राजमाता सोयराबाई) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

संगीत का जादू

फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत चार चांद लगा रहा है, जबकि इसकी कहानी शिवाजी सावंत के प्रसिद्ध मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है।

अन्य फिल्मों का हाल

इस बीच, मुदस्सर अजीज की रोमांटिक कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी ने ओपनिंग वीकेंड में ₹4.45 करोड़ कमाए। वहीं, हॉलीवुड की कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही, जिसने दो हफ्तों में सिर्फ ₹19.44 करोड़ ही कमाए।

फिल्म ‘छावा’ की 10 दिन की कमाई (नेट ₹ करोड़ में):

दिनकमाई (₹ करोड़)
पहला दिन31.00
पहला वीकेंड116.50
सोमवार-गुरुवार102.75
दूसरा वीकेंड107.50
कुल कमाई326.75

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.