
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज का कहना है कि अगर रोहित अपनी लय में होते हैं, तो वे सिर्फ 60 गेंदों में शतक जड़ सकते हैं।
युवराज ने जियोहॉटस्टार के ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स’ शो में कहा, “अगर रोहित रंग में हैं, तो वह 60 गेंदों में शतक लगा सकते हैं। वह सिर्फ चौके नहीं, बल्कि छक्कों की बारिश करते हैं। रोहित उन खिलाड़ियों में से हैं, जो 145-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती शॉर्ट बॉल को भी आसानी से पुल कर सकते हैं। उनके खेल का स्ट्राइक रेट हमेशा 120 से 140 के बीच रहता है और जब उनका दिन होता है, तो वह अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।”
वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े मैच-विनर: रोहित और विराट
2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने आगे कहा कि रोहित और विराट कोहली किसी भी हालात में मैच विनर हैं, चाहे वे फॉर्म में हों या नहीं।
“रोहित शर्मा, फॉर्म में हों या ना हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हमेशा अपने मैच-विनर्स पर भरोसा करता हूं। वनडे और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में, रोहित विराट के साथ भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं और फिर भी रन बना रहे हैं, तो वह विपक्षी टीम के लिए और भी खतरनाक हो जाते हैं,” युवराज ने कहा।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का शानदार रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 19 वनडे मैचों में 51.35 की औसत और 92.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 873 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी रोहित और विराट की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन हैं, लेकिन रोहित और विराट का स्तर अलग है। वे लगभग 20 वर्षों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम पर उनका प्रभाव जबरदस्त है। अगर वे जल्दी आउट हो जाते हैं, तो भारत के ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल जाता है और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ जाता है।”
क्या युवराज की यह भविष्यवाणी सही साबित होगी? इसका जवाब 25 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में मिलेगा।