
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद को 62,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।
काउंटिंग अपडेट: लगातार बढ़त बनाते रहे बीजेपी उम्मीदवार
गिनती के हर दौर में बीजेपी की बढ़त बढ़ती गई और 21वें राउंड के बाद चंद्रभानु पासवान ने निर्णायक बढ़त बना ली। अंतिम आंकड़ों के अनुसार:
- बीजेपी (चंद्रभानु पासवान): 92,260 वोट
- सपा (अजीत प्रसाद): 49,374 वोट
- आजाद समाज पार्टी (संतोष कुमार): 1,976 वोट
बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल
चंद्रभानु पासवान की जीत के बाद बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। खुद चंद्रभानु पासवान भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और अपनी जीत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत बताया।
सपा ने लगाया धांधली का आरोप
उधर, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है और वोटरों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया।”
मिल्कीपुर की जीत का क्या है राजनीतिक असर?
मिल्कीपुर सीट पर यह जीत बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती थी। इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने जोरदार प्रचार किया था, जिससे यह चुनाव हाई-प्रोफाइल बन गया था।
अब देखना होगा कि इस जीत का आगामी विधानसभा चुनावों में क्या असर पड़ता है।