
पुलिस के 60244 पदों के लिए चल रही भर्ती में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) पूरी हो गई है। भर्ती बोर्ड सफल अभ्यर्थियों की सूची जल्द जारी करेगा। बता दें कि दौड़ परीक्षा में करीब 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। अब मार्च माह में परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि पीएसी की सभी 12 वाहिनियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। बोर्ड द्वारा बीती 10 फरवरी से इसका आयोजन किया जा रहा था। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच में भी सफल अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा के लिए बुलाया गया था।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 4,520 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत किए जाने के लिए उपयुक्त पाया है। मुख्य आरक्षी के रिक्तों पर पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति ने 6,657 आरक्षियों के नामों पर विचार किया। बोर्ड ने 4,520 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत किए जाने की संस्तुति की है। डीजीपी मुख्यालय जल्द उनकी पदोन्नति का आदेश जारी करेगा। बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। मार्च माह में मेरिट के आधार पर परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। इसमें महिलाओं को 20 फीसद आरक्षण भी दिया जाएगा।
ये थे परीक्षा की प्रक्रिया और नियम
परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी थी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी थी। बोर्ड ने कलाई घड़ी पहनने पर प्रतिबंध लगाया था, हालांकि कुछ अभ्यर्थियों के अनुरोध पर परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया गया था। परीक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति, जिसमें डीएम द्वारा नामित एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर और कमिश्नर/एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल भी शामिल थे, इन्हें ही सफल और असफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार करनी थी।