
रावलपिंडी: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूज़ीलैंड अपनी पहली जीत के बाद सेमीफाइनल के करीब है, जबकि बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है।
न्यूज़ीलैंड ने शानदार शुरुआत की
ब्लैक कैप्स ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर दमदार आगाज़ किया था। यंग के शतक और ग्लेन फिलिप्स की शानदार फील्डिंग ने टीम को जीत दिलाई थी। आज के मैच में भी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे पर नज़र रहेगी, जिन्होंने पिछली पारियों में 97, 48 और 10 के स्कोर बनाए हैं।
बांग्लादेश के लिए मुश्किल घड़ी
बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में भारत से 6 विकेट से हार मिली थी।
- टॉप ऑर्डर फ्लॉप: सौम्या सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो शून्य पर आउट हुए।
- हिरोय और जकर अली का संघर्ष: तौहीद हिरोय ने पहला वनडे शतक लगाया, जबकि जकर अली ने 68 रन बनाए, पर यह जीत के लिए नाकाफी रहा।
महामदुल्लाह की वापसी
महामदुल्लाह, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेले थे, आज प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। उनकी स्पिन और मिडल ऑर्डर में मजबूती टीम को बैलेंस देगी।
पिच और मौसम का हाल
रावलपिंडी की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी। मौसम साफ है, बस हल्के बादल छाए रहेंगे।
क्या कहता है समीकरण?
अगर न्यूज़ीलैंड आज जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि बांग्लादेश के लिए हार का मतलब टूर्नामेंट से विदाई होगी।