CM योगी ने पुलिसकर्मियों को दिया तोहफा, मिलेगी एक हफ्ते की छुट्टी

महाकुंभ में सुरक्षा, सहायता, और सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और प्रशस्त्री पत्र दिया जाएगा। इन सभी पुलिसकर्मियों को फेज वाइज एक सप्ताह का अवकाश भी मिलेगा। महाकुंभ कि पूर्णाहुति के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की। गंगा मंडपम में पुलिस कर्मियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन बताया। कहाकि म्रधानमंत्री मोदी के विजनरी नेत्रत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैनात सफाई कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 10000 रुपये का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। बोनस की राशि अप्रैल से कर्मचारियों के खातों में जमा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जताया सभी का आभार

अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की पूर्णाहुति के उपरांत यूपी पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ संवाद किया एवं बड़ा भोज कार्यक्रम में सहभाग किया। हमारे सुरक्षा बल के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी ‘चुनौती’ थी, उतनी ‘ऊंची चोटी’ पर महाकुम्भ-2025 का आयोजन पहुंचा है। सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहयोगी सभी प्रतिबद्ध पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को हृदय से बधाई।”

सीएम ने कहा कि किसी कोने में बैठकर टिप्पणी कर देना अलग विषय है, जो इसका भागीदारी बना हुआ है, वही इसके बारे में बता सकता है। पुलिस के व्यवहार की चर्चा श्रद्धालुओं ने की। पुलिस वाले रौब नहीं झाड़ते थे। जब श्रद्धालु धक्का भी देकर जाता था और आराम से बात करते थे यह सबक है कि मित्र पुलिस भी हो सकती हैं। मैं जिस अधिकारी से बातचीत करता था, कहता था भीड़ ज्यादा है और मैं कैमरे में देख कर बात करता था। 28, 29, 30 तारीख को 15 करोड़ लोग आए थे। 25 लाख की कैपेसिटी थी। एक घर में 5 लोग रहते हो, 10 लोग और 100 लोग आ जाए तो क्या स्थिति बनती है। संगम में जब डुबकी लगाई तो पुलिस को धन्यवाद दिया और भारत का मान बढ़ा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.