
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा प्रयागराज जिले को छोड़कर अन्य 74 जिलों में सोमवार से प्रारम्भ होगी। पहले दिन सुबह 8.30 से 11.45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व प्रारम्भिक हिन्दी तथा इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर तथा इंटर की हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी की परीक्षा कराई जाएगी। प्रयागराज में पहले दिन की स्थगित की गई परीक्षा नौ मार्च को कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 8140 केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा पहली बार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कराई जा रही है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार इस अधिनियम के तहत साल्वर गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जिसमें एक करोड़ रुपए जुर्माना एवं आजीवन कारावास तक हो सकता है।
परीक्षा के लिए 5437233 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 1246024 है। इसके अलावा हाईस्कूल में 22 तथा इंटर में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी हैं। परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूमों की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी सीसीटीवी कमरे के माध्यम से कराई जा रही है।
एग्जाम गाइडलाइंस
- बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी 30 से लेकर 1 घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
- किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं।
- अपने साथ ब्लू, ब्लैक पेन, पेन्सिल एवं अन्य चीजें साथ लेकर जाएं।