कैमरा टेस्ट में Nothing का ‘धोखा’ पकड़ा गया! iPhone 16 Pro Max के साथ तुलना पर उठे सवाल

Nothing ने हाल ही में अपने आगामी स्मार्टफोन Phone 3a की तुलना iPhone 16 Pro Max से करते हुए एक यूट्यूब वीडियो जारी किया, लेकिन यह तुलना कंपनी के लिए भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने वीडियो में दिखाए गए फुटेज पर सवाल उठाए, जिसके बाद Nothing ने अपनी गलती स्वीकार की है।

क्या थी पूरी गलती?

Nothing ने अपने वीडियो में 4K 30fps कैमरा आउटपुट दिखाया था, जिसमें Nothing Phone 3a का वीडियो iPhone 16 Pro Max की तुलना में बेहतर और अधिक स्थिर दिख रहा था। हालांकि, यूज़र्स ने जल्दी ही यह पकड़ लिया कि iPhone का फुटेज Ultra-Wide Lens से शूट किया गया था, जबकि Nothing Phone 3a का वीडियो Primary Lens से।

Nothing ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर बैकलैश के बाद, Nothing ने अपने वीडियो पर कमेंट पिन करते हुए कहा:
“हमने पूरे दिन सभी लेंस का उपयोग किया था, और एडिटिंग के दौरान गलती से iPhone 16 Pro Max के Ultra-Wide Lens का फुटेज स्टैंडर्ड लेंस के बजाय इस्तेमाल हो गया। हमारी मंशा गुमराह करने की नहीं थी, और भविष्य में हम ज्यादा सावधानी बरतेंगे।”

Nothing Phone 3a की लॉन्चिंग कब?

Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro का ग्लोबल डेब्यू 4 मार्च 2025 को होने वाला है। इस लॉन्च से पहले कंपनी अपने नए डिवाइसेस के कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.