
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में मुफ्त दाखिले के लिए 35452 गरीब बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। आरटीआई के तीसरे चरण में गुरुवार को विध्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। अब तक कुल 157471 विध्यार्थियों स्कूल आवंटित किए जा चुके हैं। आरटीआई के तहत 62871 प्राइवेट विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए कुल 603065 सीटें हैं। अब भी 445594 सीटें खाली हैं।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चौथे व अंतिम चरण में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो मार्च से शुरू होगी। 19 मार्च तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। 23 मार्च तक सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) फार्म की जांच करेंगे। 24 मार्च को लाटरी निकाली जाएगी और 27 मार्च को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
बताया की आरटीआई के तहत तीसरे चरण के प्रवेश के लिए कुल 60392 बच्चों के आवेदन फार्म आए थे जिसमें से जांच के बाद 44592 बच्चों के आवेदन सही पाए गए। वहीं 35452 बच्चों को मुफ्त दाखिले के लिए सीटें आवंटित की गई। वहीं इससे पूर्व पहले चरण में 132446 आवेदन फार्म आए थे जिसमें से 102058 फार्म स्वीकार किए गए और 71381 बच्चों को विद्यालय आवंटित किए गए थे। दूसरे चरण में 95590 बच्चों के फार्म आए और इसमें से 71015 बच्चों के फार्म सही पाए गए। वहीं 50638 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। सभी जिलों को आदेश दिये गए हैं कि निजी स्कूलों में निःशुल्क दाखिले के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें।