
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की हाल ही में हुई मुलाकात में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने स्टार्मर से सीधा सवाल दाग दिया – “क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे?”
यह सवाल सुनकर स्टार्मर चौंक गए और मुस्कुराकर रह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रम्प का बयान और यूक्रेन नीति
जब ट्रम्प से यह पूछा गया कि अगर ब्रिटिश सेना यूक्रेन में तैनात होती है तो क्या अमेरिका मदद करेगा?
पहले उन्होंने ‘नहीं’ कहा, लेकिन फिर उन्होंने जोड़ा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका मदद करेगा। इसके बाद ही उन्होंने स्टार्मर से रूस को लेकर तीखा सवाल किया।
यूक्रेन को अधिक सैन्य सहायता का वादा
स्टार्मर ने स्पष्ट किया कि ब्रिटेन यूक्रेन को पहले से ज्यादा सैन्य सहायता देगा। उन्होंने कहा:
- यूक्रेन को मजबूत करने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन मिलकर काम करेंगे।
- रूस को दोबारा हमला करने से रोकने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
- यूरोप को अधिक सहयोग देने की जरूरत है।
कनाडा पर सवाल करने पर ट्रम्प नाराज
एक रिपोर्टर ने जब कनाडा पर ट्रम्प के पुराने बयान को लेकर सवाल किया तो ट्रम्प ने रिपोर्टर को चुप करा दिया। ट्रम्प ने रिपोर्टर से कहा,
“बस बहुत हो गया, अब और नहीं!”
दरअसल, रिपोर्टर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने कनाडा पर कब्जे के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर उनसे चर्चा की।
इस पर स्टार्मर ने जवाब दिया,
“मुझे लगता है कि आप हमारे बीच एक ऐसा विभाजन खोजने का कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं है। हम सबसे करीबी देश हैं और आज हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई, लेकिन हमने कनाडा को नहीं छुआ।”