
“तेरे दर्द से दिल आबाद रहा। कुछ भूल गए कुछ याद रहा।” 1992 की दीवाना फ़िल्म का ये गीत ऋषि कपूर साहब पर पिक्चराइज़्ड था। दिव्या भारती दीवाना में ऋषि कपूर की पत्नी होती हैं। लेकिन बाद में हालात कुछ ऐसे मोड़ लेते हैं कि दिव्या भारती की शादी शाहरुख खान से हो जाती है और ऋषि कपूर दिव्या के दुख में ये गाना गाते हैं। जबकी दिव्या और शाहरुख भी गीत में नज़र आते हैं। ये कहानी इस गीत से जुड़ी है। आज दिव्या भारती का जन्मदिवस है। साल 1974 में आज ही के दिन, 25 फ़रवरी को दिव्या भारती का जन्म हुआ था। दिव्या भारती को याद करते हुए ये किस्सा जानते हैं।
दीवाना फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे गुड्डू धनोआ। गुड्डू ने ही एक इंटरव्यू में ये किस्सा बताया था। गुड्डू के मुताबिक, जिस दिन इस गाने की शूटिंग होनी थी उस दिन सभी लोग सेट पर वक्त से आ गए थे। लेकिन दिव्या नहीं आई। गुड्डू धनोआ ने जब दिव्या के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि दिव्या पिछले एक घंटे से अपनी कार में बैठी हैं। वो उतर ही नहीं रही हैं और दिव्या इसलिए कार से उतरने में हिचकिचा रही हैं क्योंकि उन्हें आने में कुछ देर हो गई थी। इसलिए उन्हें लग रहा था कि अब प्रोड्यूसर साहब उन्हें डांट लगाएंगे। आखिरकार गुड्डू धनोआ खुद उनकी कार के पास गए, उन्होंने दिव्या से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कोई उन्हें कुछ नहीं कहेगा। कोई उन्हें नहीं डांटेगा, तब दिव्या भारती अपनी कार से उतरी और वो गाना उन्होंने शूट किया।
चलिए, दिव्या भारती का एक और किस्सा जान लेते हैं। ये किस्सा अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात के बारे में है। खुद दिव्या भारती ने ही सालों पहले के एक इंटरव्यू में इस किस्से का ज़िक्र किया था। दिव्या ने कहा था,”मैं एक रैली देखने गई थी अपने पिता के साथ। बच्चन साहब से मेरे पिता की थोड़ी-बहुत जान पहचान थी तब। वही हैलो-हाय टाइप। उन्होंन मुझे बच्चन साहब से इंट्रोड्यूज़ कराया और बच्चन साहब ने मुझसे हाथ भी मिलाया। घर आने के बाद मैंने अपनी मां को बताया कि मैंने आज बच्चन साहब से हाथ मिलाया। मेरी मां मज़ाक में बोली कि अब दस दिनों तक अपना हाथ धोना मत। लेकिन मैंने तो शाम को ही हाथ धो लिए थे। अब जब कोई फैन मुझसे हाथ मिलाता है तो मैं भी मज़ाक में कहती हूं कि देखो, मेरे साथ हाथ मिलाया है। हाथ धोना नहीं जा के।”
साभार : किस्सा टीवी