
मशहूर यूट्यूबर और एक्ट्रेस Prajakta Koli और उनके लॉन्ग-टर्म पार्टनर Vrishank Canal की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। 23 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस कपल की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों की खुशी देखते ही बन रही है।
गुलाबी सूट में प्राजक्ता का स्टनिंग लुक
मेहंदी के खास मौके पर प्राजक्ता कोली पिंक सलवार-सूट और कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को चांदबाली झुमकों से कंप्लीट किया, जो उनकी खुशी को और निखार रहा था।
वृशांक का डांस और फैमिली का जश्न
मेहंदी सेरेमनी के दौरान वृशांक खनाल भी पूरे जश्न के मूड में नजर आए। वह कोली परिवार की महिलाओं के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए, जिससे माहौल और भी खास हो गया।
फैंस की बधाइयों की बौछार
प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की झलकियां साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद उत्साहित हो गए। एक यूजर ने लिखा, “आंखों में खुशी के आंसू आ गए, जैसे आप दोनों ने अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत को अपनाया।“
बीबीएम चैट से शादी तक का सफर
प्राजक्ता और वृशांक की लव स्टोरी BBM चैट्स से शुरू हुई थी, जो बाद में गणपति पूजा के दौरान पहली मुलाकात में बदली। सालों तक साथ रहने के बाद उन्होंने 2023 में सगाई की थी और अब वह अपने सपनों की शादी की ओर बढ़ रहे हैं।
प्राजक्ता का प्रोफेशनल अपडेट
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राजक्ता कोली हाल ही में अपनी फेमस वेब सीरीज ‘Mismatched’ के तीसरे सीजन में नजर आई थीं। इस शो में रोहित सराफ, अहसास चन्ना, रणविजय सिंहा समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में थे।