महाकुंभ से चली दो ट्रेनों को फ़तेहपुर में 5 हजार यात्रियों को उतारकर वापस भेजा गया

प्रयागराज महाकुभ में जाने श्रद्धालुओं को सोमवार को ट्रेनों और बसों में यात्रा के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फ़तेहपुर में तो प्रयागराज से यात्रियों को लेकर आई दो ट्रेनों को वापस भेज दिया गया। दोनों ट्रेनों से करीब 5 हजार यात्रियों को उतार लिया गया। यात्री देर शाम तक शहर में भटकते रहे।

वहीं कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिये। चित्रकूट, बंदा, कानपुर देहात, कन्नौज और इटावा आदि स्टेशनों पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दिल्ली, आगरा, इटावा, कानपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ मेला स्पेशल की दो ट्रेने प्रयागराज से चली थी। पहली ट्रेन को सुबह करीब 4 बजे और दूसरी ट्रेन को करीब 8 बजे फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 से वापस पयागराज भेज दिया गया। इसके बाद दोनों ट्रेनों के करीब 5 हजार यात्रियों को न तो दूसरी ट्रेन मिली न तो बसों का इंतजाम किया गया। फ़तेहपुर के रेलवे अधीक्षक मणिशंकर मिश्र ने बताया कि दो ट्रेनों को यहाँ रोककर वापस प्रयागराज भेजा गया है।

26 फरवरी तक बंद रहेगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन

महाकुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद रहेगा। पहले इस स्टेशन को 16 फरवरी की रात 12:00 तक के लिए बंद किया गया था। इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों को प्रयाग या फाफामऊ रेलवे स्टेशन जाना होगा।

भीड़ का दबाव बढ़ने के बाद लाल मार्ग पर परेड थाने के सामने स्थित पार्किंग का रास्ता श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। महाकुंभ 2025 में पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा और मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने प्रमुख मार्गो, चौराहों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण भी किया।

प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज से रात 12 बजे तक 127 स्पेशल ट्रेन चल चुकी है। शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थिति सामान्य है। रात 12:00 के बाद भी चार और स्पेशल अब तक चलाई जा चुकी है। उसमें से दो प्रयागराज जंक्शन से, एक प्रयागराज छिवकी  और एक नैनी  से चली है। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉक्टर अमित मालवीय का कहना है कि किसी भी तरह का रेल संचालन बाधित नहीं है। ट्रेनों का मूवमेंट हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर ऑन डिमांड चलाया जा रहा है। रूटीन की भी सभी ट्रेने चल रही है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ है।

प्रयागराज में 20 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी आठवीं तक की कक्षाएं

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज में आवागमन में असुविधा को देखते हुए एक से आठ तक की कक्षाएं 20 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.