IND vs PAK Live: Virat Kolhi ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा 51वां शतक

virat-kolhi

पाकिस्तान बनाम भारत: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 51वां वनडे शतक जड़ा। यह शतक उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से पूरा किया। खास बात यह है कि कोहली ने 15 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में शतक जमाया है, आखिरी बार उन्होंने 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में बनाया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि पाई थी।

पाकिस्तान ने दिया था 242 रन का टारगेट

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विराट कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।

भारतीय और पाकिस्तानी प्लेइंग-11

मैच में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी शामिल थे। वहीं, पाकिस्तान टीम की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर) ने की। उनके साथ बाबर आजम, सऊद शकील, इमाम उल हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी थे।

विराट कोहली की इस पारी ने एक बार फिर से दिखा दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और जब भी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वे शानदार प्रदर्शन करते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.