दो साल के लिए मन्नत छोड़ रहे हैं शाहरुख खान, ये है वजह

मन्नत छोड़कर 24 लाख रुपए महीना किराया देकर अगले दो साल तक कहां रहने जा रहे हैं शाहरुख खान? वो भी सपरिवार। जी हां, शाहरुख खान और उनका परिवार कुछ ही दिन में मन्नत छोड़ने वाले हैं। अब शाहरुख अपने परिवार के साथ बांद्रा के एक लग्ज़री अपार्टमेंट में शिफ़्ट होने वाले हैं। और अगले दो सालों तक शाहरुख वहीं पर रहेंगे। हर महीने किराया देंगे 24 लाख रुपए। जानते हैं इस अपार्टमेंट के मालिक कौन हैं? जाने-माने फ़िल्म प्रोड्यूसर वासू भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और जैकी की बहन दीपशिखा देशमुख।

इस अपार्टमेंट का नाम है पूजा कासा अपार्टमेंट। शाहरुख ने अपनी फ़िल्म कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के ज़रिए जैकी भगनानी संग एक एग्रीमेंट साइनक किया है जिसमें अन्य शर्तों के साथ चौबीस लाख रुपए महीना किराया तय हुआ है। शाहरुख व उनके परिवार के अलावा इस लग्ज़री अपार्टमेंट में उनकी सिक्योरिटी व उनका सपोर्टिंग स्टाफ़ भी रहेगा और शाहरुख इस अपार्टमेंट में इसलिए शिफ़्ट हो रहे हैं क्योंकि उनके बंगले मन्नत में रेनोवेशन का काम शुरू होना है। ये काम मई में शुरू हो जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नत में दो और मंज़िलों का निर्माण होना है।

शाहरुख की पत्नी गौरी खान को महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से ये निर्माण कार्य कराने की परमिशन भी मिल गई है। चूंकि शाहरुख-गौरी की ये प्रॉपर्टी ग्रेड-3 हैरिटेज स्टेटस में आती है, इसलिए इस प्रॉपर्टी में कुछ भी बदलाव करने से पहले अनुमति ली जानी ज़रूरी है। अभी कुछ दिन पहले ही मन्नत से जुड़ी एक खबर ये आई थी कि सरकार की तरफ़ से शाहरुख को 9 करोड़ रुपए रीफंड के तौर पर मिल सकते हैं।

साल 2022 में शाहरुख ने एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने बंगले की ज़मीन लिए उन्होंने मुंबई उपनगरीय ज़िला कलैक्टर को अधिक राशि दी है। शाहरुख की याचिका मंज़ूर होने की भी पूरी संभावना है। अगर ऐसा हुआ, और शाहरुख को ये नौ करोड़ रुपए मिले, तो जिस लग्ज़री अपार्टमेंट में शाहरुख खान मोटा किराया देकर दो साल के लिए शिफ़्ट होने वाले हैं, उसका खर्चा इन्हीं 9 करोड़ रुपयों से निकल सकता है।

बात अगर शाहरुख खान के बंगले मन्नत की करें तो मन्नत मुंबई के बांद्रा इलाके के बैंड स्टैंड में मौजूद है। ये बंगला 2 हज़ार 446 स्क्वायर मीटर एरिया में फ़ैला है और इसका रजिस्ट्रेशन शाहरुख-गौरी के नाम है। ये ज़मीन खरीदने के बाद शाहरुख और गौरी ने राज्य सरकार की एक पॉलिसी का फ़ायदा लेने का फ़ैसला किया। इस पॉलिसी के मुताबिक, लीज़ पर ली गई प्रॉपर्टी की कंप्लीट ऑनरशिप दी जाती है। मार्च 2019 में शाहरुख व गौरी ने कीमत का 25 प्रतिशत भुगतान करके बंगला पूरी तरह से अपने नाम कर लिया। उस वक्त इन्होंने 27.50 करोड़ रुपए चुकाए थे।(ये सभी जानकारियां दैनिक भास्कर के एक आर्टिकल से ली हैं।)

साल 2001 में शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के लिए ये बंगला खरीदा था। उस वक्त शाहरुख खान ने इसके लिए 13 करोड़ 32 लाख रुपए चुकाए थे और फ़िर एक महंगे आर्किटेक्ट से बगंला रेनोवेट कराया था। चूंकि गौरी खुद एक इंटीरियर डिज़ायनर हैं तो अपने बंगले का इंटीरियर उन्होंने खुद संभाल। गौरी ने अपने बंगले को साल 1920 की रॉयल थीम पर डिज़ाइन किया है और इसमें करोड़ों रुपयों का खर्च हुआ है।

फिलहाल मन्नत एक छह मंज़िला इमारत है। शाहरुख का परिवार सिर्फ़ दो मंज़िलों पर रहता है। अन्य मंज़िलों पर ऑफ़िस, जिम, लाइब्रेरी, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्वीमिंग पूल, पार्किंग, प्ले एरिया व गेस्ट रूम हैं। इस बंगले की हर मंज़िल से कमाल का सी-व्यू मिलता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.