
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 घोषित करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in और sbi.co.in/web/careers पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कब जारी होगा रिजल्ट?
SBI ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई निश्चित तारीख और समय घोषित नहीं किया है। लेकिन आधिकारिक सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी, इसलिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट उससे पहले जारी कर दिया जाएगा।
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025
- परीक्षा तिथि: 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025
- कुल अंक: 100
- अवधि: 1 घंटा
- विषय: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability) और तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
- नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे
ऐसे चेक करें SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Careers” लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर “SBI Clerk Prelims Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें।
- “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखे
महत्वपूर्ण बिंदु:
- जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल हो सकेंगे।
- मुख्य परीक्षा के लिए प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के लगभग 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- चयन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।