
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास American Airlines का एक यात्री विमान American Eagle Flight 5342 सेना के हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू कर दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, American Airlines का यह यात्री विमान विचिटा, कैन्सस से रवाना हुआ था और Reagan National Airport पर लैंडिंग के दौरान अमेरिकी सेना के Sikorsky H-60 Helicopter से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और सीधे नदी में गिर पड़ा।
बचाव कार्य जारी, 19 शव बरामद
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तटरक्षक बल और बचाव नौकाएं लगातार पोटोमैक नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक 19 शव बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य यात्रियों की तलाश जारी है।
सीनेटर ने जताया दुख
Tonight, we received devastating news of what can only be described as nothing short of a nightmare. A plane, traveling to the Nation's capital from Wichita, KS carrying roughly 60 passengers collided with a Military helicopter. My prayer is that God wraps his arms around each…
— Dr. Roger Marshall (@RogerMarshallMD) January 30, 2025
Kansas के अमेरिकी सीनेटर Roger Marshall ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह विनाशकारी खबर किसी बुरे सपने से कम नहीं। विचिटा से उड़ान भरने वाला विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे कई लोगों की जान चली गई।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का मंजर
एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन से बातचीत में बताया कि उन्होंने विमान को गिरते हुए देखा। “पहले तो यह सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक यह तेजी से झुका और आग की लपटों में घिर गया। कुछ ही सेकंड में सबकुछ अंधेरा हो गया।”
फ्लाइट सेफ्टी को लेकर सवाल
इस दुर्घटना ने अमेरिका में हवाई यातायात सुरक्षा पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की टक्करों से बचने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है।
सरकारी एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हैं, और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आ सकती है।