भारत को की गई अमेरिकी फंडिंग घूस थी : ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन प्रशासन पर हमला जारी रखते हुए दावा किया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत को 2.1 करोड़ डालर की फंडिंग घूस देने की एक योजना थी।

वाशिंगटन डीसी में गुरुवार को रिपब्लिक गवर्नर्स एसोशिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2। करोड़ डालर। भारत में मतदान बढ़ाने की चिंता हम क्यों कर रहे हैं। हमारी अपनी काफी समस्याएं हैं। हम खुद अपना मतदान प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं। ट्रम्प ने कहा मैं कहूंगा कि कई मामलों में जब आपको पता ही नहीं होता कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि यह घूस है क्योंकि किसी को नहीं पता कि वहां क्या चल रहा है।

यह एक सप्ताह में तीसरी बार है जब ट्रम्प ने फंडिंग को लेकर सवाल उठाया है। इससे पहले उन्होने गुरुवार को मियामी में एफआईआई प्रायोरीटी समिट को संबोधित करते हुए भारत को फंडिंग पर इसी तरह की चिंताएं प्रकट की थी और कहा था की वे किसी और को निर्वाचित कराने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार को भी उन्होने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत को 2.1 करोड़ डालर उपलब्ध कराने के उद्देश्य पर सवाल उठाया था और दोहराया था कि बहुत भारतीय शुल्क की वजह से अमेरिका अमेरिका वहां मुश्किल से ही प्रवेश कर सकता हैं।

ट्रम्प की इन टिप्पडियों से पहले एलन मस्क की अगुवाई वाले डिपार्टमेन्ट ऑफ गवर्नमेंट एफ़िशियेन्सी ने यह बात उजागर की थी कि भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूएसएड ने चुनाव आयोग को 2.1 करोड़ डालर कि सहायता की थी। 16 फरवरी को डीओजीई ने उन चीजों की सूची जारी की थी जिन पर अमेरिकी करदाताओं का पैसा खर्च किया जाना था और इस सूची में भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डालर शामिल थे। डीजीओई का कहना था कि इस सूची में शामिल सभी चीजों को निरस्त कर दिया गया है।      

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.