Trump का बड़ा दावा: ‘भारत में चुनावी दखल हुआ’, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

donald-trump-47-president

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान ने भारत की राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है। ट्रंप ने खुलासा किया है कि भारत के 2024 लोकसभा चुनावों को बाहरी ताकतों ने प्रभावित करने की कोशिश की थी। इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो साझा किए, जिनमें उन्होंने चुनाव के दौरान विदेशी हस्तक्षेप की आशंका जताई थी।

क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी में आयोजित FII PRIORITY Summit के दौरान कहा, “भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की क्या जरूरत थी? मेरा मानना है कि वे किसी और को चुनने की कोशिश कर रहे थे।” उन्होंने यह भी तुलना करते हुए कहा कि “जब रूस ने अमेरिका में मात्र दो हजार डॉलर के इंटरनेट विज्ञापनों के जरिए हस्तक्षेप किया, तो उसे बड़ी बात बना दिया गया था, लेकिन भारत में इतना बड़ा खर्च नजरअंदाज किया जा रहा है।”

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ट्रंप के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पीएम मोदी के चुनावी रैलियों के पुराने क्लिप्स साझा किए, जिनमें उन्होंने कांग्रेस पर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर उन्हें हटाने की साजिश का आरोप लगाया था।

  • कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, “आज पूरी दुनिया के प्रभावशाली लोग मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं, लेकिन देश की नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सुरक्षा कवच मोदी को हर चुनौती से बचाता है।”
  • छत्तीसगढ़ के सरगुजा में उन्होंने कहा था, “कांग्रेस और कुछ प्रभावशाली लोग चाहते हैं कि भारत कमजोर रहे, ताकि उनका खेल चलता रहे। वे भ्रष्टाचार में डूबी सरकार चाहते हैं, जो देश को अपने स्वार्थ के लिए गिरवी रख सके।”
  • एक टेलीविजन साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था, “दुनिया भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।”

राहुल गांधी पर भी निशाना

बीजेपी ने राहुल गांधी के 2023 के लंदन दौरे का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि “राहुल गांधी ने विदेशी शक्तियों से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। वह वैश्विक नेटवर्क के साथ मिलकर भारत के सामरिक और भू-राजनीतिक हितों को कमजोर करने की साजिश में शामिल हैं।”

कांग्रेस ने किया खंडन

वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बीजेपी अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे उछाल रही है।

ट्रंप के इस खुलासे के बाद भारत की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक हथकंडा करार दे रही है। इस मामले पर आगे की प्रतिक्रियाओं पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.