कौन हैं Sriram Krishnan, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया AI के लिए Senior Policy Advisor

America के लोगों द्वारा राष्ट्रपति के रुप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए Donald Trump ने एक और भारतीय-अमेरिकी पर अपना विश्वास जताया है। मूल रुप से Chennai के रहने वाले Sriram Krishnan को Donald Trump ने White House में Artificial Intelligence के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि Sriram Krishnan Elon Musk के करीबी हैं और मस्क के सोशल नेटवर्किंग फर्म Twitter(X) में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

AI की कमान संभालेंगे Sriram krishnan

Donald Trump ने फिर एक बार किसी भारतीय को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार यह मौका श्रीराम कृष्णन को मिला है। श्रीराम कृष्णन पहले भी कई बड़ी कंपनियों में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार श्रीराम Microsoft, Twitter, Yahoo, Facebook और Snap आदि जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। अब श्रीराम सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के तौर पर व्हाइट हाउस में अपनी भूमिका अदा करेंगे। ट्रंप के अनुसार श्रीराम David Sacks के साथ काम करेंगे, जो कि White House AI & Crypto Czar होंगे।

अमेरिकी लीडर शीप पर देना होगा ध्यान

Donald Trump द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीराम कृष्णन AI के वरिष्ठ नीति सलाहकार होने के साथ ही अमेरिकी लीडरशीप पर भी ध्यान देगें। साथ ही AI पॉलिसी को आकार देने से लेकर इसे लागू करने में भी मदद करेंगे। श्रीराम ने Microsoft में अपना करियर Windows Azure के संस्थापक सदस्य के रुप में शुरू किया था।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.