Germany के Christmas Market में कार सवार ने लोगों को रौंदा, 5 की हुई मौत, आरोपी डाॅक्टर Taleb Al Abdulmohsen गिरफ्तार

germany-car-attack

Germany के Magdeburg शहर में शुक्रवार रात एक कार सवार ने लोगों को रौंद दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, Magdeburg के Christmas Market में स्थानीय व पर्यटकों की भीड़ लगी हुई थी, तभी एक तेज रफ्तार कार सवार लोगों को रौंदता हुआ दिखा। हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 200 + अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक Taleb Al Abdulmohsen Saudi का रहने वाला है और पेशे से डाॅक्टर है। इस घटना के बाद Saudi Arab के विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए जर्मन लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मामला तब का है, जब Christmas की आवक को लेकर लोग बड़ी मात्रा में बाजार में मौजूद थे, तभी भारी भीड़ के बीच यह व्यक्ति अपनी कार से लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। यह घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की बतायी जा रही है। घटना के बाद सऊदी नागरिक को घटनास्थल से गिरफ़्तार कर लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि घटना में लगभग 15 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

हमलावर की पहचान 50 वर्षीय Taleb Al Abdulmohsen सऊदी नागरिक के रुप में हुई है, जो कि स्थायी परमिट पर 2006 में जर्मनी आया था। बताया जा रहा है कि हमलावर Germany के Magdeburg से 40 किमी दूर बनबर्ग में बतौर डाॅक्टर कार्यरत है। इसकी जानकारी जर्मनी की आंतरिक मंत्री Tamara Zhschang ने दी है। फिलहाल इस हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Saxony-Anhalt के Governor Rainer Haslaff ने बताया कि पूरे शहर में ‘अभी तक वह एक अकेला अपराधी है, इसलिए शहर को किसी दूसरे अपराधी से फिलहाल कोई खतरा नहीं है’। सऊदी के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है, लेकिन फ़िलहाल संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.