बांग्लादेश में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा स्थिति हुन्दुओं की खराब है। नई सरकार आने के बावजूद हालात संभालने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन अभी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। हालांकि बार्डर पर हजारों की संख्या में हिन्दू जमा है और भारत आने की कोशिश कर रहे है। इस बीच ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद सखावत हुसैन ने कहा की पिछले हफ्ते हुए हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर हम उनको सुरक्षा नहीं दे पाये इसके लिए सरकार को खेद है। उन्होने कहा इस हमले में जिन लोगों को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी। इससे पहले लगातार ये बात काही जा रही थी की जिस तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है वो ठीक नहीं है।
ऐसे मामले में पुलिस को मदद करनी चाहिए लेकिन वहां पर पुलिस स्टेशनों पर भी हमले हो रहे हैं इस वजह से वो हेडक्वार्टर में चले गए हैं वो यहां पर कैद नहीं है लेकिन सुरक्षा के चलते वो बाहर नहीं निकल रहे हैं। सेना पुलिस की मदद कर रही है। हालांकि बांग्लादेश में पुलिस ने हड़ताल खत्म कर वापस ड्यूटी पर आने का ऐलान किया है। इसके चलते नागरिक ठिकानों पर तैनात सेना वापस बैरकों में चली गई।
बता दें बांग्लादेश में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए चार,पांच और छह अगस्त को भारी हिंसा हुई थी। हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी इमारतों हिंदुओं को अपना निशाना बनाया था। इस हमले में 2 लोग मारे गए थे और 45 लोग घायल हुए थे। इस हमले की निंदा पूरे विश्व में हुई थी। हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। सखावत हुसैन ने कहा जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा और अन्य पर्वों पर सरकार अन्य नागरिकों के साथ-साथ हिंदुओं को भी सुरक्षा देगी। उन्होने कहा जिन लोगों ने ये हमले किए है वो लोग उपद्रवी थे सरकार ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी।
शेख हसीना के इस्तीफे और संसद भंग होने के बाद मोहम्मद युनूस के नेत्रत्व में सरकार बनी है। वहीं सरकार की ओर से हिंसा पर रोक लगाने के प्रयास भी जारी है लेकिन देश में अराजकता रूकने का नाम नहीं ले रही है।