अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को डेलावेयर के विलमिंगन में स्थित अपने निजी आवास पर मोदी की मेजबानी की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा व सैन्य भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।मोदी-बाइडन वार्ता को लेकर एक संयुक्त तथ्य-पत्र में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के तहत हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया। इसमें जेट इंजन, युद्ध सामग्री और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम के लिए सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जारी सहयोग शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।

भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से अधिक मजबूत: बाइडन

मोदी जब बाइडन के आवास पर पहुंचे तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद बाइडन मोदी का हाथ थामकर उन्हें आवास के अंदर ले गए जहां दोनों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी पहले के मुकाबले मजबूत, घनिष्ट और अधिक गतिशील है। जब भी हम मिलते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं। आज भी ऐसा ही हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन से उनके निजी निवास पर अमूल्य उपहार भेंटकर उस क्षण को भावुक और व्यक्तिगत बना दिया।

बाइडन ने भारत और अमेरिका केबीच एमक्यू-9 बी ड्रोन सौदे का किया स्वागत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत द्वारा अमेरिका रक्षा कंपनी जनरल एटॉमिक्स से 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की खरीद को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया। अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की खरीद से भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं में वृद्धि होगी। भारत जनरल एटॉमिक्स से तीन अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि में हंटर-किलर ड्रोन (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) खरीद रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट दिए भाषण में अपने राजनैतिक जीवन, भारत की तरक्की और प्रवासियों पर चर्चा की।

न्यूयॉर्क में PM मोदी की मुख्य बातें…

* मैं भारत का पहला PM हूं जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ।

* मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया लेकिन मैं स्वराज के लिए जीवन समर्पित करूंगा।

* नियति मुझे राजनीति में लाई, कभी नहीं सोचा था CM बनूंगा। जब बना तो लॉन्गेस्ट CM बना दिया। प्रमोशन देकर PM बना दिया।

* तीसरी बार हमारी सरकार की वापसी हुई है। ऐसा पिछले 60 सालों में भारत में नहीं हुआ था।

* तीसरे टर्म में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधने हैं। हमें 3गुना ताकत तथा 3गुना और गति के साथ आगे बढ़ना है।

* अगला ओलंपिक USA में है। जल्द ही भारत भी ओलंपिक का साक्षी बनेगा। हम 2036 मेजबानी के लिए प्रयास कर रहे हैं।

* खेल, बिजनेस या मनोरंजन भारत बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र है। IPL दुनिया की टॉप लीग्स में है। फिल्में धूम मचा रही हैं।

* भारत की मानसिकता दुनिया में दबाव नहीं प्रभाव बनाने की है। हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं। हम विश्व पर दबदबा नहीं बल्कि समृद्धि में सहयोग देना चाहते हैं।

* एक दशक से भारत दसवें नंबर से पांचवें नंबर की इकोनॉमी बन गया। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से थर्ड लार्जेस्ट इकोनॉमी बने।

* आपको एक शब्द याद रहेगा ‘पुष्प’। मैं पुष्प को परिभाषित करता हूं। प्रोग्रेसिव भारत, अनस्टॉपेबल भारत, स्पिरिचुवल भारत, ह्यूमैनिटी को, प्रॉसेपैरिटी को समर्पित भारत।

* हम दुनिया को बर्बाद करने वाले नहीं हैं। प्रकृति के लिए प्रेम के हमारे संस्कारों ने हमें गाइड किया।

अमेरिका में भारत पर PM मोदी की अहम बातें…

* भारत का 5G मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है। ये सिर्फ 2 साल के अंदर हुआ है। अब भारत मेड इन इंडिया 6G पर काम कर रहा है।

* भारत का UPI पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। आज भारत के लोगों के जेब में फोन के साथ ई-वॉलेट है।

* भारत G20 का इकलौता देश है जिसने क्लाइमेट गोल को सबसे पहले पूरा किया।

* अभी तक दुनिया ने भारत के डिवाइनर्स का दम देखा। अब दुनिया डिजाइनिंग इंडिया का जलवा देखेगी।

* पहले भारत सबसे समान दूरी की नीति पर चलता था। अब भारत सबसे समान नजदीकी की नीति पर चल रहा है।

अमेरिका में प्रवासी भारतीयों पर PM मोदी कीअहम बातें…

* मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं लीडर्स के मुंह से भारतीय प्रवासियों की तारीफ ही सुनता हूं।

* आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। यही कारण है कि मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं।

* आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है। आपका स्किल, आपका टैलेंट, आपका कमिटमेंट इसका कोई मुकाबला नहीं है।

* आप सात समंदर दूर भले आ गए हैं लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराइयों में बसे हिंदुस्तान को आपसे दूर कर सके।

* हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत-पंथ हैं फिर भी हम एक बनकर, नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं।

* भारत सरकार अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के लिए बॉस्टन और लॉस एंजिलिस में 2 नए कॉन्सुलेट खोलेगी।

अमेरिका में अमेरिका पर PM मोदी की अहम बातें

*अमेरिका में कुछ समय पहले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ उसमेंUS की टीम क्या गजब खेली!

* दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस! मेरे लिए इसका मतलब है अमेरिकन इंडियन।

* अमेरिका ने कल हमारे करीब 300 पुराने शिलालेखों और मूर्तियों को लौटाया है। अमेरिका अभी तक ऐसी लगभग 500 धरोहरें भारत को लौटा चुका है।

* भारत-अमेरिका की लगातार मजबूत होती साझेदारी ग्लोबल गुड के लिए है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.