प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मागा’ और ‘मीगा’ को बताया मेगा पार्टनरशिप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अमेरिका के बीच सहयोग समृद्धि के लिए मेगा पार्टनरशिप है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान मोदी ने विकसित भारत के लिए मीगा (मेक इंडिया ग्रेट अगेन) विजन को ट्रंप के मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) नारे से जोड़ा। पीएम ने कहा कि मीगा और मागा का संयुक्त विजन समृद्धि के लिए विशाल साझेदारी बनाएगा।  

उन्होंने ये टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कीं। दोनों नेताओं ने यहां रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने के लिए एक नई रूपरेखा तैयार करने को लेकर मुख्य रूप से बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदर्श वाक्य, ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (अमेरिका को फिर से महान बनाएं) यानी ‘मागा’ से सब परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की राह पर ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के साथ तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहे हैं।’

राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाक़ात ने अगले 10 वर्षों के लिए भारत और अमेरिका के रिश्तों का खाका तैयार कर दिया है। दोनों नेताओं की इस बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात मेन मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में तहव्वुर राणा को भारत लाने, खालिस्तान समर्थक गतिविधियों पर रोक लगाने, गैर कानूनी तौर पर भारतियों की अमेरिका में घुसपैठ कराने वाले लोगों के खिलाफ साझा निर्णायक कार्यवाही करने, रक्षा क्षेत्र में अगले 10 वर्षों के लिए सहयोग का रोडमैप बनाने, भारत को अत्याधुनिक एफ-35 युद्धक विमान बेचने, अमेरिका से ज्यादा तेल व गैस की खरीद करने, मिलकर परमाणु ऊर्जा के छोटे व बड़े रियेक्टर का निर्माण करने को लेकर सहमति बनी है। कट्टरपंथी इस्लामिक गतिविधियों के खिलाफ भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का आश्वासन भी ट्रंप ने दिया, लेकिन उन्होने यह भी साफ कर दिया कि पारस्परिक टैक्स लगाने को लेकर भारत को कोई छूट नहीं मिलेगी।

भारत का हित सबसे ऊपर

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और अधिक तेजी से काम करेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने इस बात भी उल्लेख किया कि जैसे ट्रंप ‘‘अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखते हैं’’ वैसे ही ‘‘मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को शीर्ष पर रखूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं और उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘अगर मैं अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी ‘मीगा’ है। जब संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, यानी मागा और मीगा मिलकर समृद्धि के लिए ‘मेगा’ (विशाल) साझेदारी बनती है और यह ‘मेगा’ भावना हमारे लक्ष्यों को नया आकार और दायरा प्रदान करती है।’

जब दोनों नेताओं ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित किया तो पीएम मोदी ने ट्रंप की उपस्थिति में ‘मीगा’ का उल्लेख किया। ओवल कार्यालय में अपनी मुलाकात के दौरान ट्रंप ने हाथ मिलाकर और गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा, ‘हमने आपको बहुत याद किया।’

उन्होंने पीएम मोदी को ‘एक शानदार दोस्त’ और ‘एक अद्भुत व्यक्ति’ भी कहा। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और व्हाइट हाउस में अमेरिकी नेता के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते दायरे को याद किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप अकसर मागा के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में मीगा में है। भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए एक मागा साझेदारी है।’’ बता दें कि ट्रंप अपने चुनावी भाषणों में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का उल्लेख अक्सर करते थे। इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कॉफ़ी टेबल बुक ‘अवर जर्नी टुगेदर’ उपहार स्वरूप भेंट की। इस पर ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित संदेश लिखा था, ‘‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट (प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं)।’’ कॉफी टेबल बुक में दोनों नेताओं की दोस्ती के अविस्मरणीय क्षणों का उल्लेख है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.