अमेरिकी अरबपति और निवेशक George Soros एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्वीटर) के मालिक Elon Musk ने इस बार Soros पर कड़ा हमला बोलते हुए उन्हें “मानवता का दुश्मन” बता दिया है।
Elon Musk ने X पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की जिसमें संयुक्त राष्ट्र में Israel के प्रतिनिधि ने George Soros पर Hamas समर्थक गैर-सरकारी संगठनों (NGO) को आर्थिक मदद देने का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के संदर्भ में मस्क ने लिखा, “George Soros की मानवता के प्रति नफरत में Israel भी शामिल है।”
Elon Musk goes NUCLEAR on George Soros:
— Machiavelli (@TheRISEofROD) January 10, 2024
“He's doing things that erode the fabric of civilization…”
“He fundamentally hates humanity!” pic.twitter.com/1Vdzaxu4yt
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा हो। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden द्वारा 19 लोगों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Presidential Medal Of Freedom) से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी, जिसमें Soros का नाम भी शामिल था। इस पर मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “हास्यास्पद” बताया था। उन्होंने एक Meme भी पोस्ट किया था, जिसमें Biden को Star Wars के खलनायक Darth Sidious को मेडल देते हुए दिखाया गया था।
George Soros looking quite good here. Must be the lighting. pic.twitter.com/gNHhKyd2GQ
— Elon Musk (@elonmusk) January 5, 2025
कौन है George Soros?
Soros हंगरी में जन्मे अमेरिकी अरबपति और निवेशक हैं। यहूदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सोरोस ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए लगभग 44 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित की है।
1992 में उनकी शॉर्ट सेलिंग रणनीति ने Bank of England को गंभीर वित्तीय संकट में डाल दिया था। 1979 में उन्होंने ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की स्थापना की, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र और मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है। हालांकि यह फाउंडेशन अक्सर दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर रहता है।
विवादों से है पुराना नाता
भारत में भी George Soros का नाम विवादों में आता रहा है। उन पर Congress से संबंध रखने और भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप करने के आरोप लगते हैं। ऐसे में मस्क द्वारा सोरोस को मानवता का दुश्मन कहे जाने से वैश्विक राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है।