बाइडन ने कमला को सौंपी कमान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने औपचारिक तौर पर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी कि कमान अपनी डिप्टी व पार्टी कि तरफ से राष्ट्रपति पद कि प्रत्याशी कमला हैरिस को सौंप दी। उन्होने कहा हैरिस एक एतिहासिक राष्ट्रपति होंगी। वह लोकतन्त्र की रक्षा के लिए सबसे बेहतर शख़्स हैं। बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में अचानक पहुंची हैरिस ने बाइडन का उनके योगदान के लिए आभार जताया और लोगों से देश कि बेहतरी के लिए एकजुट होने का अहवाहन किया।

अमेरिका के एतिहासिक शहर शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार रात पूरे जोश के साथ आगाज हुआ। जब राष्ट्रपति जो बाइडन मंच पर पहुंचे तो उनका लोगों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। उन्होने कहा मै अपने काम से प्यार करता हूँ। मै अपने देश से अधिक प्रेम करता हू। हम सभी को लोक तंत्र कि रक्षा करनी चाहिए। हम सभी को मिल कर डोनाल्ड ट्रम्प को हराना और कमला तथा टिम को राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति के रूप में चुनना चाहिए। क्या आप कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं।

भावुक हुए बाइडन

बाइडन सम्मेलन में काफी भावुक दिखे। वह अपनी बेटी एशले को गले लगाते हुए आँसू पोछते हुए नज़र आए। बाइडन ने अपनी 50 वर्षों से अधिक कि राजनीति यात्रा का जिक्र किया। उन्होने कहा कभी मैं सीनेट सदस्य बनने के लिए काफी छोटा था क्योंकि मेरी उम्र 30 साल नहीं हुई थी। अब राष्ट्रपति के रूप में बने रहने के लिए बहुत बुजुर्ग हो चुका हूँ। बाइडन ने 49 मिनट भाषण दिया। उनके स्वागत में 4 मिनट से अधिक समय तक तालियाँ बजती रहीं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.