Russia के Kazan में 3 बहुमंजिली इमारतों से टकराया UAV ड्रोन, 9/11 जैसी घटना को अंजाम देना था मकसद

Source Twitter

Russia के Kazan शहर में UAV( Unidentified Ariel vehicle ) से प्राणघाती हमला किया गया है। यह हमला कजान की 3 बहुमंजिली इमारतों पर किया गया है, जिसके बाद इमारतों में भारी नुकसान की जानकारी प्राप्त हो रही है। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की जा रही हैं।

कजान शहर में यूएवी ड्रोन के जरिए तीन इमारतों पर प्राणघाती हमला किया गया है। यह हमला इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 के हमले का प्रारूप बताया जा रहा है। इसमें एक से अधिक यूएवी ड्रोन के माध्यम से क्रमबद्ध हमले किए गए हैं, जिससे काफी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। दरअसल, रूस का कजान शहर BRICS समिट की मेजबानी करने से प्रकाश में आया था।

सोशल साइट्स पर शेयर किए जा रहे वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि क्रमबद्ध तरीके से ड्रोन बहुमंजिली इमारतों से टकरा रहे हैं और इमारतों में धमाका होता दिखाई दे रहा है। धमाकों का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य जनहानि करना और आतंक कायम करना है।

हमले के संबंध में रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है और उन्होंने दावा किया है कि रूस के कजान शहर के ऊपर उनके एयर डिफेंस ने एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है। वहीं रूसी मीडिया एजेंसी Sputnik ने बताया कि इस हमले से तीन जिलों Savetsky, Kirovsky और Privolzhsky में घरों में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि जिन इमारतों में आगजनी हुई है, वहां आपरेशन जारी है और इमारतों से बाहर निकले लोगों के लिए भोजन और आश्रय का इंतजाम किया गया है।

Russia के Kazan शहर में हुए इस हमले की चर्चा पूरे विश्वभर में हो रही है। इस साल ही कजान शहर में BRICS समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें पहली बार United Arab Emirates, Iran, Egypt और Ethiopia को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.