विजया एकादशी 2025: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व! 

 विजया एकादशी 2025

भगवान विष्णु को समर्पित विजया एकादशी 24 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।

विजया एकादशी तिथि और समय

प्रारंभ: 23 फरवरी, 2025, दोपहर 01:55 बजे समाप्त: 24 फरवरी, 2025, दोपहर 01:44 बजे

विजया एकादशी का महत्व

व्रत से पाप नाश, मानसिक स्पष्टता व आत्मिक शुद्धि होती है, यह आध्यात्मिक उन्नति व बाधा मुक्ति देता है।

विजया एकादशी की पूजा विधि

पवित्र स्नान करें, घी का दीप जलाकर विष्णु पूजा करें, आम पत्तों व फूलों से बर्तन सजाएं।

विजया एकादशी व्रत नियम

तामसिक भोजन न लें, फलाहार करें, जल पिएं, जागरण व मंत्र जाप करें।

व्रत तोड़ने का शुभ समय

25 फरवरी, 2025 सुबह 06:49 – 09:07 बजे

विजया एकादशी पर जपें ये मंत्र

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे...

विजया एकादशी का पालन करें और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करें!