लखनऊ में एटीएम फ्रॉड होते-होते बचा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडसइंड बैंक के एटीएम से एक बड़ा फ्रॉड टल गया। आइए जानें पूरी घटना!
ऋषिकांत सारस्वत जब एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तब मशीन ने पैसे काउंट किए लेकिन बाहर नहीं निकले। डिस्प्ले पर "Collect Your Money" दिखाई दे रहा था।
दोस्तों ने ऋषिकांत को बताया कि यह नेटवर्क या सर्वर की समस्या हो सकती है, लेकिन उन्हें शंका हुई और उन्होंने बैंक से संपर्क किया।
बैंक ने तुरंत इंजीनियर को भेजा, जिसने एटीएम पर एक नकली स्ट्रिप पाई, जो चोरों ने लगाई थी। इसके कारण पैसे अंदर ही फंसे रह गए।
एटीएम से पैसे निकालने के लिए लगाई गई नकली प्लेट से यह फ्रॉड किया जा रहा था। पैसा काउंट होता है, लेकिन बाहर नहीं आता!
अगर आपके साथ ऐसी घटना हो, तो बैंक और पुलिस को तुरंत सूचित करें। एटीएम छोड़कर न जाएं और सतर्क रहें।