प्याज़ के दाम अभी और जाएंगे उफान पर

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार जुलाई और अगस्त के दौरान मॉनसूनी बारिश खूब होने वाली है। ऐसे में खरीफ सीजन में बोई गई प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है, जो कीमतों पर दबाव बनाएगा। कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के किसान खरीफ सीजन में प्याज की खेती करते हैं। जबकि, किसानों के पास मौजूद रबी फसल के प्याज स्टॉक के लिए बारिश खतरनाक है। थोड़ा सा पानी लगते ही प्याज सड़ने लगता है। कोल्ड स्टोरेज, निजी गोदामों और मंडियों में मौजूद प्याज पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है। 

रबी सीजन की प्याज आवक के समय किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिल पाने के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। कई महीने के संघर्ष और मांग के बाद केंद्र सरकार ने मई 2024 के पहले सप्ताह में प्याज निर्यात को खोल दिया, जिसके बाद से विदेशी बाजारों की मांग को पूरा किया जा रहा है। इससे वर्तमान में किसानों और कारोबारियों को प्याज की अच्छी कीमत मिल रही है। जबकि, बीते दो माह में गर्मियों के दौरान प्याज की घरेलू खपत में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 

फसल और स्टॉक को बारिश से नुकसान की आशंका 

बीते 15 दिनों में प्याज की औसत कीमतों में 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखी जा चुकी है। लगातार प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते उपभोक्ताओं को जेब ढीली करनी पड़ रही है। अब मॉनसूनी बारिश प्याज की कीमतों में आग लगा सकती है। क्योंकि, खरीफ सीजन की प्याज फसल पर बारिश का बुरा असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि जुलाई-अगस्त के दौरान औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, जो खड़ी फसल के लिए नुकसानदायक हो सकती है तो वहीं मंडियों, गोदामों या किसानों के पास मौजूद प्याज स्टॉक को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।

दिल्ली में प्याज के दाम में 30 फीसदी का उछाल 

एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडियों में शुमार दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के दाम में तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सरकारी एग्री कमोडिटी प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के अनुसार 28 जून को प्याज की औसत थोक कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जो 3 जून को केवल 750 रुपये प्रति क्विंटल थी। 4 सप्ताह के दौरान मंडी में प्याज के दाम में 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। मंडी में 2 जुलाई 2024 को प्याज का दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है। 28 जून से तुलना करें तो 2 जुलाई के दाम में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 

लखनऊ मंडी में प्याज दाम बढ़ा 

उत्तर प्रदेश की लखनऊ मंडी में 2 जुलाई 2024 को प्याज का औसत थोक दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है। करीब 28 दिन पहले 4 जून को मंडी में प्याज का दाम 1520 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था। दोनों कीमतों में तुलना करें तो 60 फीसदी के करीब बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। चिंता जताई गई है कि प्याज की कीमतों में आने वाले दिनों में और बढ़त देखने को मिल सकती है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.