सिपाही सीधी भर्ती कि दोबारा परीक्षा के लिए तारीखें तय हो गई हैं। लिखित परीक्षा के लिए केंद्र भी बना दिये गए हैं। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में अधहर नंबर नहीं लिखा है उन्हें परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। सत्यापन के बाद ही ऐसे अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर दाखिले कि अनुमति मिलेगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद बोर्ड और सरकार सख्त है। बोर्ड ने अबकी बार मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने के पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं। इस बार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कि इजाज़त नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर पुलिस का कडा पहरा रहेगा। किसी अभ्यर्थी के स्थान पर कोई और परीक्षा न दे सके इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों के आधार कार्ड का ब्यौरा भी मांगा गया था। जिन अभ्यर्थियों ने आधार कार्ड का ब्यौरा आवेदन करने के दौरान नहीं भरा है उनको परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन कराने के लिए पहले पहुंचना पड़ेगा। ज़िला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र पर ही आधार सत्यापन कराने की व्यवस्था की गई है।
वेबसाइट पर अपलोड हुए प्रवेशपत्र
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र किए जाएंगे। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो पारियों में होगी। अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।