महाकुंभ 2025 में अब महज कुछ ही दिन बचे है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच अगर आप महाकुंभ में अपने बालों को छोटा करवाना चाहते हैं तो ये सुविधा भी आपको महाकुंभ मे निःशुल्क मिल सकती है। लेकिन इसके लिए एक शर्त है आपको एक ही तरह का हेयरस्टाइल करवाना होगा और वो स्टाइल है सीएम योगी।
जी हां दरअसल वाराणसी के छोटे लाल पिछले पाँच सालों से फ्री में योगी स्टाइल बाल काट रहे हैं जो इस बार आपको महाकुंभ मे मिल सकते हैं। छोटे लाल के सैलून का नाम देश के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा है। उनके सैलून का नाम है मोदी हेयर कटिंग सैलून। जब लोग इनके सैलून का नाम सुनते हैं तो बरबस ही खिचे हुए चले आते हैं। इतना ही नहीं मोदी हेयर कटिंग सैलून का नाम रखने वाले छोटे लाल अपने गले में एक तख्ती को टागकर योगी स्टाइल में बाल काटते हैं। छोटे लाल घाट-घाट घूमकर लोगों की सेवा करते रहते है।
छोटे लाल मोक्ष की कामना को लेकर काशी आए हैं और काशी में जो भी निःस्वार्थ सेवा करता है उसको मोक्ष अवश्य मिलता है। छोटे प्रयागराज के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता नहीं है। उनके भैया भाभी हैं और वो अविवाहित हैं। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए राजा की संज्ञा दिये जाने वाले छोटे लाल ने कहा की जब तक रहेंगे केंद्र के राजा मोदी और राज्य के राजा योगी के नाम पर लोगों को फ्री सेवा लोगों को देते रहेंगे।
वो भोजन के बारे में कहते हैं कि जो भी मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ की नगरी में रहते हैं वह भूखे नहीं रह सकते। अनेकों स्थान पर नि:शुल्क भंडारा चलता है हम कहीं पर भी जाकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लेते हैं। हम घाटों पर घूमते रहते हैं और जो भी लोग वृद्ध गरीब असहाय के साथ ही अन्य लोग मिलते हैं सबसे पूछते हैं और सब लोगों को नि:शुल्क सेवा देते हैं।