भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई, गोंडा व फतेहपुर के डीएम हुए सस्पेंड

फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत और गोंडा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। ये अहम फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार की शिकायत के खिलाफ लिया है।
अब फतेहपुर में आंजनेय कुमार सिंह और गोंडा में प्रभाशुं श्रीवास्तव नए डीएम बनाए गए हैं। शासन स्तर के अधिकारियों ने बताया कि कुमार प्रशांत और जितेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ अनियमितता बरतने, अवैध खनन समेत कई मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थीं। जिले में खाद्यान्न वितरण में लगातार लापरवाही को लेकर शिकायतें उच्च अधिकारियों से आ रही थीं लेकिन फिर भी इस पर कार्रवाई नहीं हो रही थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए गोंडा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी राजीव कुमार को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं गोंडा के जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमूमन छोटे अधिकारियों को दंडित कर दिया जाता है, लेकिन वरिष्ठ स्तर पर जवाबदेही तय नहीं की जाती है। यदि वरिष्ठ स्तर पर प्रभावी सुनवाई और कार्रवाई की जाती तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न होती। इस मामले में कार्रवाई की प्रभावी मिसाल स्थापित करते हुए वरिष्ठ स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित करने का फैसला लिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
