गौवंश की रक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

अवैध बूचड़खानों पर तालाबंदी के बाद अब योगी सरकार ने गौवंश की रक्षा के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने घायल गौवंश के समुचित इलाज के लिए एंबुलेंस का उद्घाटन किया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने आवास 7 कालीदास मार्ग पर मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई इस एम्बुलेंस को जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं पर भी घायल गोवंश दिखे तो टोल फ्री नंबर- 18001035307 पर सूचना दें, ताकि घायल गाय को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके।
गौवंश की रक्षा में हर कोई दे अपना योगदान
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी हितों के लिए बहुत लोग काम करते हैं लेकिन गौमाता की रक्षा और कल्याण के लिए मनरेगा मजदूर संगठन के अध्यक्ष संजय राय की ओर जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो गौवंश की रक्षा करे।
हर व्यक्ति गौहत्या को रोकने में अपना योगदान दे सकता है। मौर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पशु घायल हो जाते हैं या बीमार रहते हैं तो उनकी उचित देखभाल नहीं हो पाती थी लेकिन अब गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन से इस तरह की समस्याओं का निदान होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
