दिमागी बुखार को खत्म करने के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, पहले सड़क से संसद तक लड़ी थी लड़ाई

दिमागी बुखार यानि एईएस (एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) या जेई (जापानी एंसेफेलाइटिस) की वजह से इस बार यूपी के किसी घर का चिराग न बुझे इस बात के लिए यूपी सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बारे में लोगों को जागरूक करने व इसके टीकाकरण के लिए दस्तक अभियान की शुरुआत की है। सीएम योगी ने इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने और गर्मी में होने वाली दूसरी बीमारियों से प्रदेश के बच्चों को बचाने लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चलाया है जिसमें यूपी के 38 ज़िलों में घर -घर जाकर जागरूकता पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग व आंगनवाड़ी की संयुक्त टीम गांवों में जाकर बच्चों का टीकाकरण कर रही हैं। विशेष रूप से पूर्वांचल के जिलों में एईएस और जेई के प्रकोप से बच्चों को बचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 16 अप्रैल तक चलने वाले इस पखवाड़े में कई कार्यक्रम होंगे। मरीज भी खोजे जाएंगे, गांवों में स्वच्छता भी फैलाई जाएगी।
सड़क से संसद तक लड़ी थी लड़ाई
सोमवार को सीएम योगी ने गोरखपुर और मंगलवार को देवरिया में इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एंसेफेलाइटिस का दर्द उनसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता। जब मैं गोरखपुर का सांसद था तब मैंने इसके लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण, दवा, उपचार और जागरूकता हर मोर्चे पर सरकार तैयार है। इस अभियान में सरकार ने नौ विभागों को जोड़ा है। गोरखपुर-बस्ती मंडल समते प्रदेश के 38 जिलों में एंसेफेलाइटिस के प्रकोप को खत्म करने में मदद करेंगे। इसके लिए शुरू किए गए दस्तक अभियान के ज़रिए सरकार घर - घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।
क्योंकि सफाई भी है जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि एंसेफलाइटिस यानि दिमागी बचने के लिए टीकाकरण जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी सफाई भी। उन्होंने कहा कि घर के बाहर इकट्ठा होने वाली गंदगी और खेतों में ही इसका मच्छर होता है इसलिए सिर्फ अपने घर में ही नहीं घर के बाहर भी स्वच्छता और सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस बीमारी को अगर जड़ से खत्म करना है तो इसके वाहक मच्छर को भी खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि जेई और एईएस के लिए हम सबको मिलकर जंग लड़नी होगी। उन्होंने अपील की नई पीढ़ी को स्वस्थ बनाने और जीवन देने के लिए सरकार के साथ समाज के लोग भी आगे आएं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
