अयोध्या में बनेगी राम की 100 मीटर ऊंची मूर्ति, सीएम ने ढूंढ लिया पैसे इकट्ठा करने का तरीका

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 100 मीटर ऊंची मूर्ति लगवाना चाहते हैं। इस मूर्ति की लागत में लगभग 330 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अभी तक यह समसयाा थी कि मूर्ति को बनवाने के लिए इतना पैसा कहां से आएगा लेकिन अब मुख्यमंत्री ने इसका उपाय ढूंढ लिया है। वह प्रदेश के उद्योगपतियों से फंड इकट्ठा करने की योजना बना रहे हैं। योगी सरकार की योजना उत्तर प्रदेश में ज्यादा ज्यादा से पर्यटकों को आकर्षित करने की है।
यूपी सरकार ने प्रदेश में 86 पर्यटन स्थलों का कायाकल्प करने की योजना बनाई है जिसमें लगभग 2725 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार चाहती है कि इस योजना को पूरा करने के लिए प्रदेश के उद्योगपति अपने कुल लाभ का 2 फीसदी हिस्सा सीएसआर (कॉरपोरेट्स सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के रूप में इसमें दें, उन्होंने अब इसकी अनुमति भी दे दी है। कानून के मुताबिक भी कंपनियों को उनके लाभ का 2 प्रतिशत हिस्सा सीएसआर के रूप में देना पड़ता है।
यूपी सरकार की 45 करोड़ रुपये से गोरखपुर मंदिर के प्रांगण का कायाकल्प करने की भी योजना है। इसके साथ ही इलाहाबाद में संगम पर रोपवे प्रोजेक्ट पूरा कराना है जिसके लिए 75 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। मथुरा गोवर्धन पर्वत परिक्रमा पथ का पुनर्विकास 200 करोड़ रुपये से और वाराणसी पंचकोसी परिक्रमा पथ का रिनोवेशन भी कराना है, जिसमें 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
