शिवराज की राह पर योगी, चलाएंगे 'नमामि गंगे योजना'

यूपी में मोक्षदायिनी गंगा नदी के दिन अब बहुरने वाले हैं। मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चल रही 'नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा' से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने राज्य में 'नमामि गंगे योजना' चलाने का ऐलान किया है।
है। डिंडोरी के शहपुरा में नर्मदा यात्रा सेवा के दौरान शुक्रवार को जन-संवाद को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, "नमामि देवी नर्मदे यात्रा में शामिल होकर मैंने अनुकरण किया है और इस जन-जन के अभियान से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे योजना चलाई जाएगी।"
योगी ने की शिवराज की प्रशंसा
योगी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज इस यात्रा की पूरी दुनिया में चर्चा है, यह यात्रा वैश्विक हो गई है।"
योगी ने यात्रा को मानव के साथ सभ्यता बचाने का अभियान बताते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के कलंक से उबारा, गेहूं उत्पादन में सिरमौर बनाया, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी की और 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।
मुख्यमंत्री चौहान ने जन-संवाद में ग्रामीणों से कहा कि मध्यप्रदेश को बचाने के लिए हर हाल में नर्मदा को पहले की तरह अविरल प्रवाहित करना ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अन्न भंडार हो, बिजली की उपलब्धता आदि सभी नर्मदा जी के अमृत जल से ही संभव हो सका है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
