योगी सरकार आज पेश करेगी प्रदेश का बजट

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गुरुवार को विधानमण्डल में राज्य क बजट पेश करेगी। बजट सर्वस्पर्शी होगा जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों के लिए कुछ नया देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार इस बार करीब 8 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी। केंद्रीय बजट के अनुपात में बात की जाए तो यह करीब 16 फीसदी होगा।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का इस बार जोर ढांचा गत विकास, धार्मिक पर्यटन, हाईवे एक्सप्रेस-वे, बेसिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी खर्च किया जाएगा। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में 2022 में योगी सरकार के घोषणा पत्र को पूरा करने का प्रयास भी नजर आएगा।

सुबह करीब 9:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में विशेष कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वित्तीय वर्ष के बजट को अनुमोदन मिलेगा। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बजट में 2 साल बाद आने वाले चुनाव की झलक हो सकती है। कुछ कल्याणकारी योजनाएं घोषित की जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक में विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 100 किमी विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस बनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है। वहीं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भी धनराशि आवंटित की जा सकती है। इनके अलावा बिजली उत्पादन की योजनाएं, नए औद्योगिक गलियारों के निर्माण पर भी जोर दिया जा सकता है। 

यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विभिन्न विभागों से आए प्रस्तावों पर मंथन कर आने की नीतियां निर्धारित करने में जुटी हुई थी। जिसके आधार पर बजट को अंतिम रूप दिया गया। इस बजट में बुजुर्ग की वृद्धावस्था पेंशन, किसानों को मुफ्त बिजली, गरीबों को सस्ती बिजली और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। सरकार अपने धार्मिक एजेंडे के तहत काशी, मथुरा और अयोध्या के लिए भी धनराशि दे सकती है। सरकार युवा उद्यमी विकास अभियान को भी विस्तार दे सकती है। 

योगी सरकार ने प्रदेश का पहला वानिकी यूनिवर्सिटी स्थापित करने का ऐलान किया है, इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की रकम अलॉट कर सकती है। इस यूनिवर्सिटी में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन का पढ़ाई कराई जाएगी, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.