योगी सरकार बनवाएगी अयोध्या में 100 मीटर ऊंची श्री राम की मूर्ति

अयोध्या नगरी में जल्द ही श्री राम की मूर्ति का निर्माण पूरा हो जाएगा। सरयू किनारे 100 मीटर के राम की मूर्ति की स्थापाना का ऐलान योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिवाली मनाते वक्त किया था, अब जल्द ही उस पर काम शुरू होने वाला है। इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। यही नहीं योगी सरकार राम की मूर्ति के साथ ही अयोध्या में नया शहर बसाने की भी तैयारी भी कर रही और उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इस पर फैसला हो जाए।
नया अयोध्या शहर सरयू किनारे लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर बनेगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, पर्यटन के लिहाज से इसमें बड़े-बड़े पार्क, होटल और दूसरी सुविधाएं होंगी। इस नए शहर के लिए जमीन को चिह्नित किया जा रहा है, इस टाउनशिप की पहचान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से 500 एकड़ में नया अयोध्या बसेगा, यह नया शहर मंदिरों और पार्कों से पटा होगा।
प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा सरकार ने अयोध्या में 3.30 अरब रुपए की अनुमानित लागत पर 100 मीटर भगवान श्रीराम की प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव दिया है। इस शहर को बसाने का प्लान अयोध्या-फैजाबाद डेवेलपमेंट अथॉरिटी तैयार कर रही है। इस नए शहर को अभी तक औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन अनौपचारिक तौर पर इसका प्लान तैयार कर लिया गया है।
सीएम योगी की इस पहल का सबसे ज्यादा फायदा अयोध्या के पास में बसे गांवों को होगा। 'नई अयोध्या' टाउनशिप लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर माझा बरहटा और जयसिंह मऊ गांव के पास बसाया जाएगा। उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इस प्रोजेक्ट की बदौलत आस-पास के गांवों को शहर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
