योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में सैटरडे 'नो बैग डे'

यूपी की योगी सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षारत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठी पहल की है। सरकार ने तय किया है कि अब इन स्कूलों मे शनिवार को 'नो बैग डे' होगा
यानि इस दिन बच्चों को स्कूल बैग लेकर स्कूल नहीं जाना होगा। इस दिन स्कूल में केवल पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप (ज्वायफुल एक्टिविटी) ही होंगे।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा के अपर मुख्य सचिव शिक्षा पीके दास व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। इससे छात्रों व अध्यापकों के बीच मधुर संबंध बनेंगे। विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास भी हो सकेगा।
अब राजकीय माध्यमिक स्कूलों में भी पढ़ेंगी लड़कियां
लड़कियों के लिए माध्यमिक शिक्षा के अवसर बढ़ाने के मकसद से बैठक में तय किया गया कि राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को भी पढ़ने का मौका मिलेगा। राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालयों में सह-शिक्षा लागू होगी। यदि कोई बालिका इन विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहे तो वह प्रवेश ले सकती है। राजकीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।
हरियाणा की शिक्षक स्थानान्तरण नीति यूपी में होगी लागू
हरियाणा सरकार की शिक्षक स्थानान्तरण नीति को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को नियंत्रित करने के लिए नियमावली बनाने और शिक्षकों की सेवा संबंधी कठिनाइयों के ऑनलाइन निस्तारण पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
शिक्षकों के सेवा संबंधी विवरणों का डिजिटल डाटाबेस तैयार करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में सचिव, बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा शम्भु कुमार सदस्य होंगे। निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह तथा सलाहकार दिनेश बाबू शर्मा तीन सदस्यीय समिति को डाटाबेस तैयार करने में सहयोग देंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
