यूपी ATS चीफ होंगे नवीन अरोड़ा, गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा बल पर रविवार शाम हुए हमले के बाद से सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस और एटीएस टीम पूरे मामले की जांच संयुक्त रूप से कर रही है। इसी बीच खबर आयी है कि योगी सरकार ने IPS नवीन अरोड़ा को एटीएस की कमान सौंप दी है। अभी तक एटीएस चीफ अमिताभ यस थे। अब वह सिर्फ अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमिताभ यश 1996 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस हैं। योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। गौरतलब है कि IPS नवीन अरोड़ा लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के दौरान संयुक्त आयुक्त भी बनाए गए थे।
कौन हैं आईपीएस अफसर नवीन अरोड़ा?
नवीन अरोड़ा मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले है। दिसम्बर 1997 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। लखनऊ में कमीशनरी सिस्टम लागू किए जाते समय उन्हें संयुक्त आयुक्त बनाया गया था। पिछले साल वह आगरा में आईजी रेंज के पद पर तैनात थे लेकिन इसी दौरान सफाई कर्मचारी की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें आईजी बजट के पद पर तैनात किया था। आगरा में आईजी रेंज रहते नवीन अरोड़ा ने ऑपरेशन शिकंजा, ऑपरेशन तलाश जैसे कई अभियान चलाए थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 गठन के बाद अफसरों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट बुधवार देर रात जारी की गई थी। जिसमें राज्य के चार सीनियर आईपीएस ऑफिसरों के नाम शामिल थे। वहीं, ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में बड़े स्तर पर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं जिसके तहत कई जिलों के कलेक्टर और कप्तान बदले जाएंगे। वहीं, हाल में योगी सरकार ने प्रदेश में एटीएस की 12 जगहों पर नई यूनिट खोलने का फैसला लिया है। इसके लिए देवबंद में जमीन आवंटन भी हो चुका है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
