योगी सरकार ने यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों के लिए नियुक्त किया नोडल अधिकारी और हेल्पलाइन नंबर

लंबे समय से यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे विवाद के आखिरकार जंग का रुप ले लिया है। गुरुवार को रुस ने हमला करके जंग का छेड़ दी है। यूक्रेन फंसे कई देशों के लोग फंसे हुए हैं और इस भयावह हालात का सामना कर रहे हैं। भारत के भी लगभग 18000 लोग यहां हैं जिन्हें निकालने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच योगी सरकार ने राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यूपी सरकार ने वहां पर फंसे प्रदेश के लोगों से सम्पर्क कराने के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर तथा ईमेल जारी किया है। जिस पर संपर्क कर लोग अपने परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी में जारी हुई हेल्पलाइन नंबर

यूपी सरकार विदेश मंत्रालय भारत सरकार के साथ यूक्रेन में भारतीय दूतावास से सम्पर्क कर रही है। सरकार ने रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग को यूपी सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। राज्य सरकार का कंट्रोल रूम 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा देगा। 

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। इस दौरान वहां से किसी भी प्रकार का फ्लाइट का संचालन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में प्रदेश के लोगों को भारतीय दूतावास के जरिए मदद पहुंचाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को मदद दिलाने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया है।

अधिसूचना के अनुसार राज्य कंट्रोल रूम का (24X7) टोल फ्री हेल्पलाईन नं0-(0522) 1070, मोबाईल सं0-9454441081 होगा और ईमेल आई.डी. rahet@nic.in होगा। हेल्पलाइन पर प्रदेश के लोग यूक्रेन में फंसे अपने परिवार के लोगों की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

यूपी के इन शहरों के लोग फंसे यूक्रेन में

यूक्रेन में इस वक्‍त गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, देवरिया, हरदोई, आगरा, संभल,आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, कासगंज और एटा समेत तमाम जिलों के छात्र फंसे हुए हैं।

आपको बता दें, यूक्रेन में हालात खराब होने के कारण सारी कामर्शिलय फ्लाइट्स को  बंद कर दिया गया है। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वयं अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाना पहली प्राथमिकता हो।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.