स्कूल चलो अभियान को सशक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने मांगा सहयोग

यूपी को शिक्षित बनाने की कवायद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दो अप्रैल से शुरू हो रहे ‘स्कूल चलो अभियान’ को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, महापौरों और अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उनसे पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि प्रदेश में अब भी काफी बच्चों का विद्यालय में नामांकन ना होने के कारण उन्हें निःशुल्क शिक्षा-व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिला शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करने, उन्हें शिक्षा के महत्व से परिचित कराने, शत-प्रतिशत बालक-बालिकाओं का नामांकन कराने और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार आगामी दो अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच राज्य में ‘स्कूल चलो अभियान’ संचालित करेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
