सीएम योगी ने किया आलमबाग बस टर्मिनल का उद्घाटन, यूपी में बनेंगे ऐसे 21 बस स्टेशन

अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया लखनऊ में आलमबाग बस स्टेशन यात्रियों को मंगलवार को समर्पित कर दिया गया। आधुनिक सुविधाओं से लैस आलमबाग बस अड्डे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया।
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत करीब 235 करोड़ों की लागत से बने इस बस अड्डे में एसी वेटिंग हॉल, नि:शुल्क ठंडा पेयजल, आरामदायक बेंच, सबवे से प्लेटफार्म रूट, फूडकोर्ट के लिए लिफ्ट, एटीएम, बैंक, ऑटोमैटिक एनॉउसमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन निगम ने विगत एक साल में बेहतर काम किया है। इसके चलते यह विभाग फायदे में है। इस दौरान सीएम योगी ने कुंभ 2019 के लिए परिवहन निगम की ओर से विशेष सुविधाएं देने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आलमबाग बस अड्डे की तर्ज पर प्रदेश में 21 और बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा।
सोमवार को समाजवादी कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए पूरे टर्मिनल के चप्पे-चप्पे पर अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की नजर रही। मंच पर परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर (प्रशासन) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस, मंच के पीछे की निगरानी मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा, बसों का हरी झंडी दिखाने वाले स्थल पर मुख्य प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) जयदीप वर्मा, पंडाल के वीआईपी सेक्शन में प्रधान प्रबंधक ए रहमान और ग्राउंड फ्लोर पर गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
आलमबाग बस टर्मिनल में ये है खास
ये बस टर्मिनल बेहद खास और एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है। बस टर्मिनल से यात्रियों के लिए 750 बसें मिलेंगी, इनमें सब तरह की एसी बस सेवाएं शामिल होंगी। यात्रियों को गोरखपुर, कानपुर, बनारस, इलाहाबाद तक व आगे के जिलों को जाने वाली बसें भी इसी बस टर्मिनल से मिलेंगी। इस टर्मिनल पर मॉल के साथ छह मल्टी स्क्रीन सिनेमा हाल और 125 कमरों का बजट होटल इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। बस के साथ ये टर्मिनल मेट्रो से भी यात्रियों को जोड़ेगा। बैंक, पोस्ट ऑफिस और खानपान की बेहतर सुविधाओं से युक्त इस टर्मिनल पर डारमेट्री की व्यवस्था भी है। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर के रुकने के लिये अलग से डारमेट्री बनी है। पूरा बस अड्डा वातानुकूलित बनाया गया है। 45 प्लेटफॉर्म, 4 रिजर्व प्लेटफॉर्म, 50 बसों की पार्किंग सुविधा होगी। बस टर्मिनल पर निगरानी के लिए तीसरे फ्लोर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। आलमबाग बस टर्मिनल आरंभ होने के बाद चारबाग से छोटी दूरी की बसें मिलेंगी। मसलन, फैजाबाद, बाराबंकी जैसे मार्ग के लिए बसें यात्रियों को चारबाग से ही मिलेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
