यूपी सीएम ने लिया टीबी को हराने का संकल्प, दिया 'टीबी हारेगा-यूपी जीतेगा' का नारा

देश में आज वर्ल्ड टीबी डे मनाया जा रहा है। इस बीमारी से लड़ने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ के इइंदिरागांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। यूपी Vs टीबी पर आयोजित इस कार्यक्रम में 'टीबी हारेगा-यूपी जीतेगा' के उद्देश्य पर पहल के साथ जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने की।
कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया जाए कि 2025 तक देश टीबी मुक्त हो जाए, यही भारत सरकार की मंशा भी है। इसके लिए देशभर में हर जगह टीबी रोगियों को चयनित करने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाए गए। आंकड़ों के अनुसार, भारत में सर्वाधिक मौतें टीबी की वजह से ही होती हैं। बिजनौर जनपद से 130 मरीजों का टीबी पॉजिटिव होना पाया गया था। भारत सरकार के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिये आयुर्वेद चिकित्सालय भी आगे आ गए हैं।
इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "विश्व को 2030 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, पर मोदी जी ने 2025 का लक्ष्य रखा है। भारत को अगर टीबी मुक्त करना है तो पहले यूपी को टीबी मुक्त करना होगा। जहां का युवा टीबी से ग्रसित होता है, वहां का प्रदेश और शहर बीमारी ग्रसित हो जाता है।"
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार जेपी नड्डा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री यूपी सिद्धार्थ नाथ सिंह, परिवार कल्याण, मात्र एवं शिशु कल्याण महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री यूपी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह और परिवार कल्याण, मात्र एवं शिशु कल्याण महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के अलावा तमाम नेता और अधिकारी सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि सम्मलित रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
