प्रदेश के ब्लैडबैंक की बेहतरी के लिए तेजी से हो रहा काम

उत्तर प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जन सामान्य को सस्ती एवं सुलभ चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता के लिए सभी राजकीय चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों में रक्तकोषों द्वारा समस्त राजकीय चिकित्सालयों, संस्थानों, केंद्रों में भर्ती रोगियों को निशुल्क रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश की मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने बताया कि रक्त की गुणवत्ता वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेश के तीन चिकित्सालयों-अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, जी.एस.वी.एम. कानपुर, के0जी0एम0यू0 लखनऊ में एडवांस प्री ट्रांसफ्यूजन की सुविधा प्रदत्त कराई गई है।
यूपी सरकार किसानों को उपलब्ध करा रही उच्च गुणवत्ता का बीज
उन्होंने जानकारी दी है कि शीघ्र ही 06 अतिरिक्त चिकित्सालयों-एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस, लखनऊ, आर0एम0एल0आई0एम0एस, लखनऊ, सिविल हॉस्पिटल लखनऊ, यू0एच0एम0 कानपुर, मेडिकल कॉलेज आगरा तथा बी0एच0यू0 वाराणसी स्थित ब्लड बैंकों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अपर्णा उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 14 केंद्रों से थैलेसीमिया प्रबंधन तथा 27 केंद्रों से हिमोफिलिया प्रबंधन की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। 08 केंद्रों में हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी उपकरण की स्थापना के द्वारा हीमोग्लोबीन वैरीएंट की जांच की जा रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान से रक्त संग्रह बढ़ने के लिए सरकार द्वारा मंडल स्तर पर ब्लड कलेक्शन के लिए ट्रांसपोर्टेशन वन उपलब्ध हैं जिन्हे दूरस्थ क्षेत्रों के रक्तदान शिविरों में भेजकर रक्त संग्रह किया जाता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
