कश्मीर में महिला पत्थरबाजों को सबक सिखाएंगीं महिला कमांडो की टीम

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान होने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए अब एक खास महिला कमांडो तैयार की जा रही हैं। महिला कमांडो की यह रिजर्व प्लाटून राज्य में महिला पत्थरबाजों का सामना करेगी। इसके लिए इन महिलाओं को श्रीनगर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर में खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
CRPF की ये महिला कमांडो जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगी। हाल ही में कश्मीर घाटी में महिलाओं और बच्चों द्वारा पत्थरबाजी की कई घटनाएं देखने को मिली थीं। पत्थरबाजी में महिलाओं और बच्चों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने से सुरक्षा बलों की चुनौतियां बढ़ी हैं। इसके चलते सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं कर पाते हैं। अब इससे निपटने के लिए सीआरपीएफ ने 500 महिला कमांडो का विशेष दस्ता तैयार किया है। इस दस्ते को पत्थरबाजी से निपटने की हर बारीक ट्रेनिंग दी जा रही है।
इन महिला कमांडो को सबसे पहले सिखाया जाता है कि पत्थरबाजों से खुद को सुरक्षित कैसे रखा जाए? तीन स्तर पर इनको ट्रेनिंग दी जाती है, पहले हालात को भांपना, भीड़ पर काबू पाना और फिर आखिर में बल प्रयोग करना। इन कमांडो को श्रीनगर के ट्रेनिंग सेंटर में आठ सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। आजतक से बातचीत में स्पेशल 500 महिला कमांडो की ट्रेनर मंजू ने कहा कि घाटी में कभी-कभी ऐसे हालात हो जाते हैं कि लड़कियां पत्थरबाजी तेजी से करने लगती हैं। इन लड़कियों से निपटने के लिए CRPF की ये महिला फोर्स को तैयार किया गया है। इन पत्थरबाजों से अपने आप को कैसे बचना है, इसके भी तरीके सिखाए जाते हैं। इसके साथ ही पत्थरबाजी के दौरान कितना धैर्य बनाकर चलना है, इसकी भी खास ट्रेनिंग दी जा रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
