लेडी सिंघम का कमाल, बुर्का पहनकर जुआरियों के छुड़ाये छक्के

पुलिस की नौकरी चुनौतियों से भरी हुई है, खासकर जब कोई महिला इस पेशे में है तो उसको बहादुरी के साथ-साथ आत्मविश्वास के साथ काम करना पड़ता है। ऐसी है एक महिला एसीपी ने गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अपने हिम्मत से अपराधियों के छक्के छुड़ा रही है।
बॉलीवुड की फिल्मों में आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए पुलिस को अपना गेटअप बदलते देखा होगा, लेकिन अहमदाबाद की इस लेडी सिंघम एसीपी मनजीता बंजारा ने हकीकत में आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए बुरका पहनकर उनके अड्डे पर पहुंच गईं।
बुरका पहनकर जुआरियों को दबोचा
अहमदाबाद में लेडी सिंघम के तौर पर ख्यात एसीपी मंजीता बंजारा ने जुआरियों पर शिंकजा कसने का इरादा किया। इसके बाद एसीपी मंजीता बुरका पहन जुआरियों के अड्डे पर पहुंच गईं। इस दौरान वहां मौजूद जुआरी पहले तो एसीपी मंजीता को पहचान नहीं सके। जुआरियों ने बुरका पहने एसीपी को एक आम महिला समझकर धमकी भी दी, लेकिन जब एसीपी ने अपना वास्तविक रुप दिखाया तो उनके पसीने छूट गए।
28 जुआरी गिरफ्तार
बुरके में एसीपी को देख जुआरी भागने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके जिसके बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मंजीता बंजारा ने बताया कि शहर के इसनपुर गरीब नवाज मस्जिद के समीप कुख्यात बदमाश शेर महमूद और नासीर खान पठान जुए का अड्डा चलाते हैं। इससे वहां रहने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शराब के नशे में चूर जुआरी महिलाओं से छेड़खानी करते हैं। स्थानीय स्तर पर पुलिस को सूचित करने पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो कुछ खास पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर मुस्लिम महिला के वेश में छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से शेर महमूद व नासीर सहित 28 जुआरियों को दबोच लिया। इधर एसीपी मंजीता बंजारा की इस साहस भरे कदम को लेकर पूरा शहर सलाम कर रहा है।
सवा लाख रुपये का सामान सीज
पुलिस ने कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और कुछ गाड़ियों समेत करीब सवा लाख रुपये का सामान सीज कर दिया है। इलाके में शराब और जुए पर काबू पाने के लिए संयुक्त आयुक्त डीबी वाघेला ने एसीपी वंजारा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें चंदोला झील के नजदीक सिराजनगर में शेरू और पठान के अड्डे पर रेड करने के निर्देश दिये थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
